Jharkhand: गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने पटरी को बम से उड़ाया

Naxal Attack in Jharkhand: गुरुवार रात्रि गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने बम विस्फोट कर रेल की पटरी उखाड़ दी। गनीमत रही कि घटना की समय से जानकारी हो गई और ट्रेन हादसा होते-होते बच गया। दरअसल नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इसी बीच इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

Naxal Attack in Jharkhand: पोस्टर-बैनर लगाए
घटना गुरुवार रात 12:30 बजे की है। झारखंड में गोइलकेरा व पोसैता स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने पटरी पर बम विस्फोट किया और पटरी उड़ा दी। आसपास पोस्टर और बैनर लगा दिए। इसके बाद शुक्रवार सुबह छह बजे तक हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग बाधित रहा। घटना से चक्रधरपुर रेल मंडल में हड़कंप कम मच गया।

किया है भारत बंद का आह्वान
इस हमले के बाद ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस को महादेवशाल स्टेशन पर रोका गया। बाद में गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। मीडिया रिपोट्स के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। विस्फोट कारो नदी के समीप पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन पर किया गया।

रोका गया ट्रेन परिचालन
इस घटना के बारे में सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि एहतियात के तौर पर पूरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोका गया। सुरक्षाबल की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है। पटरियों की जांच और आवश्यकतानुसार मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *