IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत खुली. दुबई में लगी इस बोली में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये मिले, तो वहीं पैट कमिंस को भी 20.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिली. कई इंटरनेशनल स्टार्स को इस आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसा मिला. लेकिन भारत के 5 अनजान खिलाड़ी भी इस ऑक्शन से रातों-रात सुर्खियों में आ गए. इन खिलाड़ियों को बहुत कम लोग जानते हैं लेकिन यकीन मानिए ये सभी खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं. तभी तो धोनी की टीम चेन्नई ने भी एक युवा खिलाड़ी पर 8.40 करोड़ का दांव लगाया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो पांच अनजान खिलाड़ी जिन्हें ऑक्शन में भारी-भरकम पैसा मिला है.
IPL 2024 Auction: समीर रिजवी को चेन्नई ने खरीदा
समीर रिजवी को आईपीएल ऑक्शन में 8.40 करोड़ की बड़ी रकम मिली है. ये दांव चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगाया है. रिजवी सिर्फ 20 साल के हैं और वो यूपी की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. समीर रिजवी ने हाल ही में यूपी टी20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए थे और उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे. एक शतक उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों में जड़ा था. जो कि इस लीग का सबसे तेज शतक था. बता दें चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने समीर रिजवी को काफी करीब से देखा है शायद इसीलिए सीएसके ने इस खिलाड़ी पर दांव लगाया है.
IPL 2024 Auction: कुमार कुशाग्र को दिल्ली ने खरीदा
भारत के एक और युवा खिलाड़ी कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. इस विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए दिल्ली ने 7.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कुमार कुशाग्र इंडिया अंडर-19 में भी खेले हैं लेकिन इस खिलाड़ी का टी20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. कुशाग्र ने 11 मैचों में सिर्फ 140 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत भी 15.55 है. हालांकि इस खिलाड़ी को भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है.
शुभम दुबे पर भी बरसे करोड़ों
विदर्भ के बल्लेबाज शुभम दुबे पर भी करोड़ों की बरसात हुई है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ में खरीदा है. 29 साल के इस बल्लेबाज को तूफानी हिटिंग के लिए जाना जाता है. इस खिलाड़ी ने अबतक 19 टी20 पारियों में 37 से ज्यादा की औसत से 485 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने चौके से ज्यादा छक्के जड़े हैं. शुभम दुबे ने 30 छक्के और 26 चौके लगाए हैं बता दें शुभम को एक बेहतरीन मैच फिनिशर माना जाता है.
मणिमारन सिद्धार्थ पर भी लगा दांव
तमिलनाडु के 25 साल के गेंदबाज मणिमारन सिद्धार्थ पर भी करोड़ों का दांव लगा है. बाएं हाथ के इस स्पिनर को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 2.40 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. सिद्धार्थ टीएनपीएल में अपना कमाल दिखा चुके हैं साथ ही तमिलनाडु के लिए तीनों फॉर्मेट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है. सिद्धार्थ की खासियत उनका बेहतरीन इकॉनमी रेट है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टी20 में सिद्धार्थ का इकॉनमी सिर्फ 4.68 रन प्रति ओवर है.
सुशांत मिश्रा को मिले करोड़ों
झारखंड के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को भी 2.20 करोड़ रुपये मिले हैं. बाएं हाथ के इस गेंदबाज पर गुजरात टाइटंस ने दांव लगाया है. इस खिलाड़ी ने अबतक 4 ही टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 7 विकेट हैं.