H-1B Visa Pilot Program: भारत से लाखों लोग अमेरिका जाते हैं. कुछ पढ़ाई के लिए, कुछ नौकरी के तलाश में तो फिर कुछ वैकेशन के लिए. लेकिन वीजा पाने के लिए कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है जो लोगों को थका देती है. लेकिन अब इस काम का आसान करते हुए अमेरिका ने एच-1 वीजा पायलट प्रोग्राम शुरू किया है. जिसके लिए पात्रता (Eligibility) और तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए आवेदन 29 जनवरी 2024 से लेकर 1 अप्रैल 2024 तक लिए जाएंगे. एच-1 वीजा पायलट प्रोग्राम को सिर्फ भारतीय और कनाडाई नागरिकों के लिए शुरू किया गया है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस पायलट प्रोजेक्ट की मंशा मंत्रालय के टेक्निकल और ऑपरेशनल क्षमता को जांचना है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घरेलू वीजा रिन्यूअल में क्या दिक्कतें पेश आती हैं.
H-1B Visa Pilot Program: हर हफ्ते कर सकेंगे अप्लाई
हर सप्ताह अमेरिकी विदेश मंत्रालय 4000 आवेदकों के आवेदन लेगा. इसमें से 2-2 हजार आवेदक भारत और कनाडा के होंगे. फिलहाल ये वीजा नौकरीपेशा लोगों के लिए है जो अमेरिका में जाकर काम करना चाहते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें अमेरिकी कंपनी से नौकरी का ऑफर होना चाहिए.
आवेदक इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन दे सकते हैं.
क्या है शर्तें?
एच 1 बी वीजा रिन्यू कराने की कुछ शर्ते रखी गई हैं:-
रिन्यू किए जाने वाले वीजा को 1 फरवरी 2021 से 30 सितंबर के बीच जारी किया गया हो.
आवेदक ने 10 अगुलियों के फिंगरप्रिंट अमेरिकी विदेश मंत्रालय को जमा किए हों.
आवेदकों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए से आवश्यक $ 205.00 एमआरवी शुल्क का भुगतान करना होगा. इस रकम को वापस नहीं किया जाएगा.